• Sat. Aug 30th, 2025

आजादनगर में कर्बला के शहीदों को किया याद

ByTcs24News

Jul 18, 2024
आजादनगर में कर्बला के शहीदों को किया यादआजादनगर में कर्बला के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें समुदाय ने उनके बलिदानों का सम्मान किया और कार्यक्रम के ऐतिहासिक महत्व पर विचार किया।

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

Advertisements

ऑल द केजीएन फैंस ग्रुप के द्वारा आजादनगर में कर्बला के शहीदो की याद में जिक्रे हुसैन की महफ़िल, वाज़ और लंगर का आयोजन दस दिन तक अक़ीदत के साथ आयोजित किया गया। योमे आशूरा पर रोज़ा इफ्तार से पहले तमाम इंसानियत की भलाई, मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी गई। रिश्तेदारों व पुरखों के इसाले सवाब लिए भी फ़ातिहा पढ़कर दुआ मांगी गई। ऑल द केजीएन फैंस ग्रुप द्वारा जिक्रे हुसैन के तहत आज़ाद नगर स्थित हुसैनी चौक पर हुसैनी महफ़िल सूफी हज़रत वासिफ करीम चिश्ती बाबा साहब की सरपरस्ती में हुई। ग्रुप द्वारा रूह अफज़ा दूध कोल्ड्रिंक व तबर्रुक भी तक़सीम किया गया।। इस मौके पर मोहम्मद अनवर खान, अलीम खान, मोहम्मद अरशद खान, फहीम खान, रफ़ीक़ बबलू खान बैंक वाले सोहेल क़ुरैशी, रशीद खान आदि मौजूद थे। ग्रुप के प्रमुख अलीम खान ने बताया ग्रुप द्वारा हर महीने ख्वाजा साहब की छठी के अलावा सालभर विभिन्न आयोजन किये जाते हैं।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer