• Sat. Aug 30th, 2025

अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।

ByTcs24News

Jun 3, 2024
अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।

ब्यूरो चीफ अली असगर बोहरा। राणापुर । लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ पद्म विलोचन शुल्क के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा पुलिस टीम बना कर लगातार अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जा रहा है ।

इसी तारतम्य में दिनांक 02.06.2024 को थाना राणापुर पुलिस को बडी मात्रा में अवैध शराब के परिवहन की विश्वसनीय मुखबीर सुचना प्राप्त हुई थी जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुवे जोबट नाका राणापुर पर घेरा बंदी कर एक पीकअप क्रमांक MP-45-G-1518 को पकडा जिसमें माउंट बीयर 6000 कम्पनी की कुल 17 पेटीयां जिसमें कुल 204 बल्क लीटर शराब किमती 53,040 रुपये व एक चार पहिया पीकअप वाहन जिसकी किमत 5,00,000 रुपये की आरोपी हार्दिक पिता भरत राठौड उम्र 22 साल निवासी सरदार मार्ग राणापुर से जप्त कर आरोपी हार्दिक को गिरफ्तार किया । एवं थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 419/2024 धारा 34(2)36 आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपी हार्दिक पिता भरत राठौड उम्र 22 साल निवासी सरदार मार्ग राणापुर।

जप्त मश्रुका एक पीकअप क्रमांक MP-45-G-1518 किमती करीबन 5,00,000 रुपये व अंग्रेजी शराब माउंट बीयर 6000 कम्पनी की कुल 17 पेटीयां जिसमें कुल 204 बल्क लीटर शराब किमती 53,040 रुपये । उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक शंकरसिहं रघुवंशी, सहायक उपनिरीक्षक हिमांशु चौहान , आरक्षक 421 गरासिहं , आरक्षक 471 राजेन्द्र, आरक्षक 597 नानुराम , आर. 266 केरमसिहं , आरक्षक 144 संजु एवं आरक्षक चालक दुर्गेश महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer