• Sat. Aug 30th, 2025

अवैध शराब जमा करने वाले को पुलिस ने धरदबोचा।

ByTcs24News

Dec 28, 2023
अवैध शराब जमा करने वाले को पुलिस ने धरदबोचा।अवैध शराब जमा करने वाले को पुलिस ने धरदबोचा।

अली असगर बोहरा – थांदला
वर्तमान में अवैध शराब, नशीली दवाओं आदि के संबंध में शासन द्वारा अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके फलस्वरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग थांदला रवीन्द्र राठी एवं थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया। टीम लगातार अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों की तलाश कर रही थी. फलस्वरूप 27 दिसम्बर 2023 को विश्वसनीय ज्ञापन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि राकेश पिता डोला भूरिया निवासी ग्राम पाड़ाधामंजर, बहादुरपाड़ा हाल मुकाम पाड़ाधामंजर ने अवैध शराब बेचने हेतु अवैध शराब एकत्रित की है।

Advertisements


जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी थांदला ने मय टीम के साथ छापा मारकर राकेश पिता डोला भूरिया के घर से 126.2 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 30270 रूपये जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसे आज 27 दिसम्बर 2023 को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।
उक्त सराहनीय कार्य में पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग थांदला रवीन्द्र राठी, थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया, उनि हीरालाल मालीवाड, कार्यवाहक सउनि रामदास अहिरवार, प्रधान आरक्षक 64 अशोक। गिरवाल एवं आरक्षक 442 राहुल जमरा ने मुख्य भूमिका निभा

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer