• Sat. Aug 30th, 2025

अवध एक्सप्रेस ट्रेन से मुबंई के लिए रवाना हुआ हजयात्रियों का जत्था मुबंई से फ्लाइट।

ByTcs24News

Jun 6, 2024
अवध एक्सप्रेस ट्रेन से मुबंई के लिए रवाना हुआ हजयात्रियों का जत्था मुबंई से फ्लाइट।

मक्का मदीना की जियारत के लिए थांदला बांसवाड़ा के हाजियों की हुई रवानगी विदा करने के लिए आयी भीड़ ने कहा लब्बैक अल्ला हुम्मा लब्बैक।

ब्यूरो चिफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी | झाबुआ | मेघनगर रेलवे स्टेशन से रात्रि11.30 बजे अवध एक्सप्रेस से हज यात्री मुंबई के लिए रवाना हुए। इससे पहले हज यात्रा पर जाने वाले तमाम हाजियों की जानिब से शहर में दावते आम का प्रोग्राम रखा गया, दावते आम के इस प्रोग्राम मे हज पर जाने वालों को शहर के तमाम हज़रात में मुस्लिमो के साथ हमारे हिन्दू भाइयों ने भी मुबारकबाद दि गई। थांदला से हज पर जाने वाले जानेमन एडवोकेट सलीम खान उनकी पत्नी शमीम खान कदरूद्दीन चाचा उनकी पत्नी निशार शेरानी, साजेदा शेरानी, बांसवाड़ा राजस्थान के मकबूल सिंधी उनकी पत्नी आरेफा सिंधी सहित मेघनगर से मुंबई रवाना हुए।

हज यात्रियों का फूलो की माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर मुबारकबाद देकर विदा गया, पत्रकार रहीम शैरानी हाजी याकूब दुर्वेश अयूब भाई फाइन टेलर जाहिद शीशगर एडवोकेट जिया उल हक कादरी राजू कादरी गुड्डू कादरी फैजान कादरी रेहान कादरी थांदला के इलियास खान रईस खान मोहम्मद रिजवान सिंधी मोहम्मद पत्रकार असलम खान, शमशेर खान डॉक्टर उमर खान आसिफ सिंधी कादर भाई मुन्ना भाई तस्दीक आलम भाई तबरेज खान कुद्दूस खान रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा साथ ही सैकड़ो की तादाद में महिलाएं मौजूद थी सभी ने अपने लिए दुआ की ईल्तजा की। इन हजयात्रियों की फ्लाइट 8 जूनको मुंबई से जेद्दा के लिए रवाना होगी उसके बाद मक्का मदीना जाएगे सभी ने दुआओं की दरखास्त की !

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer