• Sat. Aug 30th, 2025

अकोला रामदासपेठ पुलिस की जीत: अपहरण मामले में सफल बचाव, लड़की सुरक्षित बरामद

ByTcs24News

Jan 6, 2024
अकोला रामदासपेठ पुलिस की जीत: अपहरण मामले में सफल बचाव, लड़की सुरक्षित बरामदअकोला रामदासपेठ पुलिस की जीत: अपहरण मामले में सफल बचाव, लड़की सुरक्षित बरामद

जफर खान – अकोला

रामदास पुलिस स्टेशन अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर के कोर्ट के पास परिसर में सड़क किनारे मजदूरी करने के लिए चंद्रपुर से कुछ लोग अकोला आये थे. इस दौरान 4 साल की गुड्डी महादेव मंदिर के पास खेल रही थी. इसी दौरान एक महिला वहां पहुंची और आसपास किसी के न होने का फायदा उठाकर बच्ची को उठा ले गई. यह शिकायत उसके माता-पिता ने रामदासपेठ पुलिस में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे और एसडीपीओ सुभाष दुधगांवकर के मार्गदर्शन में रामदासपेठ पुलिस स्टेशन के प्रभारी मनोज बाहुरे और उनकी टीम लड़की की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. जिसमें आखिरकार उन्हें सफलता मिल ही गई.

Advertisements

आज 6 जनवरी को दोपहर करीब 1:00 बजे उदय टॉकीज से मिली सूचना के आधार पर रामदासपेठ पुलिस थानेदार मनोज बाहुरे, डीपी पाठक और महिला पुलिसकर्मियों ने महिला को हिरासत में लिया और उससे गहन पूछताछ की. लड़की के अपहरण का राज खुल गया. . बच्ची को महिला ने अकोट फाल परिसर के बापूनगर स्थित एक मकान में रखा था. पुलिस दरवाजा तोड़कर लड़की को बाहर निकालने में सफल रही. शुक्र है कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और लड़की सुरक्षित अपने परिवार से मिल गई। आखिर महिला का बच्चे को अगवा करने का क्या इरादा था? रामदासपेठ पुलिस इस पूरी प्रक्रिया की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer