पवन परुथी – मप्र ग्वालियर
जय हरिगिर सरकार महादेव गिर सरकार 15 अगस्त 2024 को निशुल्क छात्रावास डीडी नगर ग्वालियर पर झंडा वंदन किया गया। उपरांत तिरंगा यात्रा डीडी नगर ग्वालियर से विभिन्न गांव में होती हुई संगोली आश्रम मुरैना आसन नदी के किनारे पहुंची तिरंगा यात्रा का समापन हुआ।
जिसमें सभी युवा एवं बुजुर्ग द्वारा प्रातः स्मरणीय परम पूज्य श्री श्री १००८ महादेव गिर महाराज जी के सानिध्य में संत शिरोमणि श्री श्री 1008 हरिगिर महाराज जी की आज्ञाओं का शराबबंदी दहेजबंदी मृत्यु भोजबंदी का संकल्प लिया गया।
जिसे सभी लोग आजीवन मानेंगे इस संकल्प के बाद यात्रा का समापन किया गया।