• Mon. Sep 9th, 2024

15 अगस्त के उपलक्ष में स्वतंत्रता दिवस ग्वालियर में मुस्लिम समाज के नौजवानों ने तिरंगा यात्रा (बाइक रैली) निकाली।

ByTcs24News

Aug 24, 2024
15 अगस्त के उपलक्ष में स्वतंत्रता दिवस ग्वालियर में मुस्लिम समाज के नौजवानों ने तिरंगा यात्रा (बाइक रैली) निकाली।स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त पर ग्वालियर में मुस्लिम युवाओं ने राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का जश्न मनाने के लिए तिरंगा यात्रा (बाइक रैली) निकाली

संदीप शुक्ला – ग्वालियर

स्वतंत्रता दिवस के खूबसूरत मौके पर जहां पूरी दुनिया में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है वही ग्वालियर में भी मुस्लिम समाज के नौजवानों ने तिरंगा यात्रा (बाइक रैली) निकाली। जिसमें सैकड़ो नौजवान शामिल हुए बाइक रैली में देशभक्ति के गीत गाते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को नौजवान खुद संभालते हुए बाड़े से शुरुआत कर सराफा बाजार, फलका बाजार, शिंदे की छावनी, डीडी मॉल से फूलबाग मोती मस्जिद तक पहुंचे। मोती मस्जिद पर तिरंगा यात्रा का समापन किया। इस तिरंगा यात्रा में शहर काजी रासिद उद्दीन साहब,इमरान खान (भीम आर्मी) संजय मिर्जा जीआसिफ उस्मानी (कांग्रेस) पार्षद शकील मंसूरी जी असद खान, इमरान ख़ान गालिव अली (aimim) यूसुफ अब्बास, बाबू कुरेशी (मा क पा) रोशन मिर्ज़ा,शाकिर कुरैशी (aimim ) इख्तियार मोहम्मद भंडारी (दरगाह बाबा कपूर) इमरान खान सानु कुरैशी आदि शामिल हुए।

Advertisements

कई क्षेत्रों से आए नौजवानों ने तिरंगा यात्रा की पूरी व्यवस्था अपने हाथों में ली और उसका नेतृत्व किया तिरंगा यात्रा का कई जगह पर मुस्लिम समाज के लोगों ने और शहर वासियों ने फूलों से स्वागत किया। अंत में तिरंगा यात्रा (वाहन रैली) की समाप्ति पर संजय मिर्जा ने सभी युवासाथियो का आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer