संदीप शुक्ला – ग्वालियर
स्वतंत्रता दिवस के खूबसूरत मौके पर जहां पूरी दुनिया में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है वही ग्वालियर में भी मुस्लिम समाज के नौजवानों ने तिरंगा यात्रा (बाइक रैली) निकाली। जिसमें सैकड़ो नौजवान शामिल हुए बाइक रैली में देशभक्ति के गीत गाते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को नौजवान खुद संभालते हुए बाड़े से शुरुआत कर सराफा बाजार, फलका बाजार, शिंदे की छावनी, डीडी मॉल से फूलबाग मोती मस्जिद तक पहुंचे। मोती मस्जिद पर तिरंगा यात्रा का समापन किया। इस तिरंगा यात्रा में शहर काजी रासिद उद्दीन साहब,इमरान खान (भीम आर्मी) संजय मिर्जा जीआसिफ उस्मानी (कांग्रेस) पार्षद शकील मंसूरी जी असद खान, इमरान ख़ान गालिव अली (aimim) यूसुफ अब्बास, बाबू कुरेशी (मा क पा) रोशन मिर्ज़ा,शाकिर कुरैशी (aimim ) इख्तियार मोहम्मद भंडारी (दरगाह बाबा कपूर) इमरान खान सानु कुरैशी आदि शामिल हुए।
कई क्षेत्रों से आए नौजवानों ने तिरंगा यात्रा की पूरी व्यवस्था अपने हाथों में ली और उसका नेतृत्व किया तिरंगा यात्रा का कई जगह पर मुस्लिम समाज के लोगों ने और शहर वासियों ने फूलों से स्वागत किया। अंत में तिरंगा यात्रा (वाहन रैली) की समाप्ति पर संजय मिर्जा ने सभी युवासाथियो का आभार व्यक्त किया।