• Sun. Sep 8th, 2024

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने झाबुआ में निःशुल्क राहत मेगा स्वास्थ्य एवं सर्जरी शिविर का भव्य शुभारंभ किया

ByTcs24News

Feb 27, 2024
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने झाबुआ में निःशुल्क राहत मेगा स्वास्थ्य एवं सर्जरी शिविर का भव्य शुभारंभ किया

झाबुआ रहीम शेरानी राज्यपाल, मध्य प्रदेश शासन श्री मंगुभाई पटेल के कर कमलों द्वारा झाबुआ में सोमवार को दोपहर 3 बजे निःशुल्क राहत मेगा स्वास्थ्य एवं सर्जरी शिविर का भव्य शुभारंभ किया। यह शिविर रायल गार्डन परिसर, बाडकुआ रोड़, झाबुआ म.प्र. में मध्य प्रदेश शासन एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया।

Advertisements

राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल के गोपालपुरा हवाई पट्टी पर दोपहर 2:45 पर पहुचने पर सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, प्रशासनिक अधिकारियो एवं रोटरी क्लब द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात राज्यपाल दोपहर 3 बजे झाबुआ पहुंच कर रोटरी क्लब द्वारा आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। राज्यपाल ने भारत माता की जयकारे के साथ सभी को संम्बोधित करते हुए केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों पर स्वास्थ्य के विषय को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। प्रदेश सरकार के आकड़ो के मुताबिक झाबुआ मे बहुतायत से सिकल सेल, एनीमीया का जबरदस्त प्रकोप है। जिसको लेकर स्वास्थ्य प्रबंधन को निर्देशित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वृद्ध स्तर पर सिकल सेल और एनीमिया की जांच इस शिविर के माध्यम से की जाए। जिसकी तत्वरित जांच मे उपलब्धद्ध मरीजों की जांच के चलते अनुमानित 32 मरीजों मे से 28 मरीज सिकल सेल के वाहक मरीज निकले, जिसको लेकर राजयपाल ने चिंता जाताई।
राज्यपाल श्री मांगू भाई पटेल ने सिकलसेल को लेकर ही अपना वक्तव्य दिया। वही उनके द्वारा कहा गया कि मैंने अपने पूरे जीवन में ऐसा स्वास्थ्य शिविर जहां इतने बड़े स्तर पर डॉक्टरों की टीम उपस्थित होकर नि:शुल्क दवाइयां का वितरण एवं उपचार करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वही आदिवासी बाल क्षेत्र में निकले सिकल सेल एनीमिया के मरीजों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था एवं उपचार की बात कही। जिसमे शिविर मे आए 108 डॉक्टर्स को धन्यवाद के साथ आभार भी प्रकट किया। साथ ही 30 डॉक्टर्स के स्टॉल्स का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए और रतलाम झाबुआ सांसद गुमानसिंग डामोर को जिला चित्सालय मे झाबुआ को लेकर निरंतर कैम्स और जांच को लेकर व्यवस्था बढ़ाने को लेकर निर्देशित भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि यह पूरा आयोजन जिला प्रशासन एवं रोटरी के मंडल 3040 के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें पूरे जिले भर के मरीजो का परीक्षण कर उपचार किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को उनके क्षेत्र से लाने एवं छोड़ने की व्यवस्था हो का भी इंतजाम किया गया। शिविर में शहर सहित ग्रामीण क्षैत्र से करीब 3520 मरिजो का पंजीयन किया गया। शिविर का आयोजन 3 मार्च तक रहेगा।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर, अरुण कुमार मोंगिया, रोटरी गवर्नर डॉ रितु ग्रोवर, कार्यक्रम संयोजक धीरज दत्ता, अरविंदो हॉस्पिटल इंडोर के संचालक विनोद भंडारी, उमंग सक्सेना कार्तिक नीमा, यशवंत भंडारी एवं रोटरी क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer