• Sun. Sep 8th, 2024

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एवं झाबुआ खेल महोत्सव।

ByTcs24News

May 21, 2024
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एवं झाबुआ खेल महोत्सव।

“ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर” एवं “झाबुआ खेल महोत्सव” का शुभारंभ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया।

रहीम शेरानी | झाबुआ | “ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर” “झाबुआ खेल महोत्सव” का शुभारंभ कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ला द्वारा पुलिस लाइन झाबुआ में किया गया। सभी सम्मानित अतिथियों का पुलिस प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा खेल का शुभारंभ करते हुए सभी को खेल के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया गया एवं सभी को खेल शपथ भी दिलाई गयी। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में वर्ष 2023 में राज्य स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही खिलाड़ियों को खेल सामग्री भी वितरित की गई। खेल प्रतियोगिता में सीनियर एवं जूनियर वर्ग में कोई भी पुरूष अथवा महिला भाग ले सकता है, खेल प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है। प्रतियोगिता की तैयारी के लिए थाना स्तर पर अभ्यास 21 मई से 6 जून 2024 तक आयोजित किया जाएगा। थाना स्तर पर प्रतियोगिता का पहला चरण 06 जून से 15 जून तक होगा। साथ ही, “ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर” 20 मई 2024 से 20 जून 2024 तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में जिले में आए नए पुलिस वज्र वाहन का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पूजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जीतेन्द्र चौहान, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, आरटीओ कृतिका मोहता, एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव, एसडीओपी पेटलावद सौरभ तोमर, एसडीओपी थांदला रवीन्द्र राठी, समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी/ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कर्मचारी और प्रतिनिधि। एवं आमजन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer