• Sun. Sep 8th, 2024

आपदा प्रबंधन के लिए तैयारियों सम्बंधी बैठक का आयोजन।

ByTcs24News

May 27, 2024
आपदा प्रबंधन के लिए तैयारियों सम्बंधी बैठक का आयोजन।

ब्यूरो चीफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी | झाबुआ | जिले में आपदा प्रबन्धन की तैयारियों सम्बन्धी बैठक का आयोजन कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में हुआ। आपदा प्रबन्धन के लिए बाढ़ राहत के सम्बन्ध विगत वर्षों में जिले में औसत वर्षा एवं पिछले वर्ष औसत से अधिक वर्षा होने की स्थिति में की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में श्री अक्षय सिंह मरकाम द्वारा अवगत करा कर, ऐसी स्थिति पुनः उपस्थित होने पर आगे की कार्ययोजना बना कर, समस्त जिलाधिकारियों को विभागवार कार्य दिये गये।

इसी के साथ आपदा नियंत्रण कक्ष 15 जून से सक्रिय किये जायेंगे जिससे रिस्पांस समय कम किया जा सके जल स्त्रोतों के नजदीक, पिकनिक एवं पर्यटन पर प्रतिबन्ध लगाया जाये। डिस्ट्रीक्ट कमाण्डेण्ट शशिधर पिल्लई के द्वारा बाढ़ राहत हेतु उपलब्ध संसाधनो के बारे में जानकारी देकर बताया गया कि जिले मे एस.डी. आर. एफ की टीम अतिशीघ्र रिस्पांस करती है, इसी के साथ आपदा प्रतिक्रिया केन्द्र के माध्यम से शीघ्रता के प्रयास किये जाते हैं। आग के माध्यम के उत्पन्न आपदा एवं उनके प्रकार जैसे ए ,बी, सी, डी, ई के तहत अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया करने सम्बन्धी जानकारी से अवगत कराया गया।

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा बताया गया कि आपदा प्रबन्धन के तीनो चरणो तैयारी, आपदा के दौरान तत्परता एवं आपदा के पश्चात पुनर्वास एवं पुनर्निमाण को निष्ठा से पूर्ण करे। तैयारी हेतु आपदा प्रबंधन के तहत बनी एसओपी के तहत कार्य करे, रिस्पांस के लिए दलों का गठन कर कंट्रोल रूम के माध्यम से तत्परता दिखाये एवं पुनर्वास हेतु अस्थायी शिविरो के लिए स्थान चिन्हित कर लेवे, निर्माण स्थलो का प्रबन्धन करे, अनुचित पानी भरने की समस्या उत्पन्न ना हो, बैरिकेडिंग कर अप्रिय घटना से बचा जा सकता है, बाढ़ के दौरान स्वच्छ पीने के पानी के समुचित प्रबन्ध किये जाये, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी अपने स्तर पर समीक्षा बैठक लेवें, आपदा राहत के लिए उपलब्ध संसाधनों को मैपिंग करे, सभी संसाधनों का विकेन्द्रीकरण करें, अग्नि से सम्बन्धी आपदा के लिए पैरामीटर के अनुसार कार्य करे।

पुलिस अधीक्षक पद्‌म विलोचन शुक्ल द्वारा बताया गया कि रिस्पांस समय कम करे, अपनी तैयारियों पर जोर देवे एवं एवं किसी भी परिस्थिति के लिए सदैव तैयार रहे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि दलो का गठन किया जाए, आपदा के दौरान विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद अनिल कुमार राठौर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला तरुण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर मुकेश सोनी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विपिन पाटीदार, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिक सेवा सी. एस. अलावा, अन्य जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त सीएमओ, समस्त सीईओ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer