• Mon. Sep 9th, 2024

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में किया ध्वजारोहण, 17 हजार से अधि‍क युवाओं को रोजगार की घोषणा, वीरता पदकों का वितरण।

ByTcs24 News

Aug 22, 2024
मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में किया ध्वजारोहण, 17 हजार से अधि‍क युवाओं को रोजगार की घोषणा, वीरता पदकों का वितरण।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में ध्वजारोहण किया, 17,000 से अधिक युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की और साहस के सम्मान में वीरता पदक वितरित किए।

गुलशन परुथी – ग्वालियर

मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 15 अगस्त को स्‍थानीय लाल परेड मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। सुसज्जित रथ पर सवार होकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने परेड का निरीक्षण किया। साथ में डीजीपी सुधीर सक्सेना रहे। परेड के बाद हर्ष फायर किया गया। समारोह में वीरता पदकों का वितरण किया गया। राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा को वीरता पदक दिया गया।अपने संबोधन में मुख्‍यमंत्री ने मप्र की विकास यात्रा का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार प्रधानमंत्री के अनुसार चार मिशन पर कार्य कर रही है। हमारा लक्ष्‍य गरीबों का विकास और युवाओं को रोजगार है। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने इंदौर की हुकुमचंद मिल के श्रमिको को दी गई राशि और इंदौर उज्‍जैन मेट्रो का भी उल्‍लेख अपने संबोधन में किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि अगले पांच वर्ष में मप्र का बजट दो गुना किया जाएगा।

Advertisements
  • मुख्‍यमंत्री के संबोधन की प्रमुख बातें:
  • मप्र में भी एक नवंबर से युवा शक्ति, गरीब कल्‍याण, किसान कल्‍याण और नारी सशक्तिकरण मिशन लागू किया जा रहा है।
  • मप्र सरकार का लक्ष्‍य है कि प्रशासन जनोन्‍मुखी हो। नागरिक विकाासऔर सामाजिक सद्भाव में साझेदार बने।
  • गरीबों के कल्‍याण की योजनाएं राज्‍य के अंतिम व्‍यक्ति तक पहुंचे। इस तरह की व्‍यवस्‍था बनाने के लिए मप्र सरकार कटिबद्ध है।
  • मप्र का बजट अगले 5 वर्ष में दोगुना करने का लक्ष्‍य रखा गया है। इस दिशा में सरकार काम भी कर रही है।
  • मध्‍य प्रदेश केंद्र सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण में निरंतर विकास लक्ष्‍य हासिल करने वाले तेजी से आगे बढ़ने वाले राज्‍य में शामिल है।
  • केंद्र सरकार ने अपने आर्थिक सर्वेक्षण में इंदौर शहर के बायो सीएनजी संयंत्र का उल्‍लेख किया है।
  • मध्‍य प्रदेश सरकार ने नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए कृतसंकल्‍प है।
  • मध्‍य प्रदेश कानून व्‍यस्‍था की स्थिति बेहतर बनाने के लिए 627 पुलिस थानों की सीमाओं को फ‍िर से तय किया गया है।
  • मध्‍य प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से 60 से ज्‍यादा औद्योगिक इकाइयां लगाई जा रही हैं। इनके माध्‍यम से 17 हजार से अधि‍क युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्‍ध हो सकेंगे।
  • खजुराहो में देश का पहला पारंपरिक कला गुरुकुल आरंभ किया जाएगा।
  • राज्‍य के श्रमिकों को ई स्‍कूटर खरीदने के लिए 40 हजार रुपये दिए जाएंगे।
  • तकनीकी श‍िक्षा को प्रोत्‍साहन के लिए प्रदेश में डिजिटल विवि आरंभ किए जाएंगे।
  • पशु आहार योजना पर 250 करोड़ रुपये की राशि‍ खर्च की जाएगी।
  • प्रदेश में पांच हजार किमी लंबी सड़कें बनाई जाएंगी। सड़कों का नवीनीकरण भी किया जाएगा।

मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर किया गया। जिलों में आयोजित मुख्य समारोह में मंत्री और कलेक्टर मुख्य अतिथि रहे और उन्‍होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।भोपाल में मुख्‍य समारोह में पुलिस और होमगार्ड के जवानों का सम्‍मान भी किया गया। सहायक पुलिस आयुक्‍त भोपाल मयूर खंडेलवाल ने मुख्‍य परेड की अगुवाई की। रस्‍मी परेड में पुलिस बैंड सहित 17 टुकड़‍ियां शाम‍िल हुई ।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer