एस.पी.तिवारी – लखीमपुर-खीरी
78वां स्वतंत्रता दिवस पर “हॉस्पिटल” के संचालक डॉ. ओसामा नोमानी ने “मर्सी हॉस्पिटल” में फहराया तिरंगा, दी शुभकामनाएं।
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं समेत महेवागंज स्थिति “मर्सी हॉस्पिटल” में धूमधाम से मनाया गया ‘मर्सी हॉस्पिटल’ में डॉ. ओसामा नोमानी ने बड़े ही गरिमामय ढंग से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को डॉ नरेश बाबू, डॉ नरेन्द्र, बालक राम एवं समस्त स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया उन्होंने आजादी की लड़ाई में शहीद हुए क्रांतिकारियों को नमन किया आजादी के पावन अवसर पर “मर्सी हॉस्पिटल” में मरीजों को फल व मिठाईयां वितरित की गई और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।