• Mon. Sep 9th, 2024

पुलिस विभाग ग्वालियर से सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारी व कर्मियों को एसपी ग्वालियर ने दी विदाई।

ByTcs24News

Aug 4, 2024
पुलिस विभाग ग्वालियर से सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारी व कर्मियों को एसपी ग्वालियर ने दी विदाई।ग्वालियर एसपी ने पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को विदाई दी, उनके समर्पण और समाज के प्रति सेवा का सम्मान किया।

संदीप शुक्ला – ग्वालियर

आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को विदाई दी गई। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अशोक सिंह जादौन, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री रणजीत सिंह सिकरवार, पीए टू एसपी श्री विनोद राठौर, मुख्य लिपिक डी.आर.परांडे सहित कार्यालयीन स्‍टाफ एवं सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी व उनके परिजन उपस्थित रहे।

आज पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर सभागार में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे 17 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के लिये विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों से नौकरी के दौरान उनके अनुभवों को भी साझा किया।

Advertisements

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों से उनके भविष्‍य के कार्यकलापों के बारे में जाना तथा उनको सेवानिवृत्त उपरांत स्‍वयं को सामाजिक कार्यो में व्‍यस्‍त करने की सलाह दी जिससे अभी तक रही व्‍यस्‍तता की दिनचर्या से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने आज सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर उनके बेहतर स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना की। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से उनकी सेवाकाल के दौरान किये गये कार्यो की जानकारी ली गई। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के दौरान सहायक उपनिरीक्षक से उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये राजवीर सिंह यादव को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा स्टार लगाकर उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई।

सेवानिवृत होने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारिगण इस प्रकार है- सूबेदार.(अ) रामदास सुलैया, सूबेदार.(अ) सुरेन्द्र सिंह परमार, उनि0 जहांगीर खान, उनि0 राजेन्द्र बहादुर सिंह, उनि0 महेश कुमार, उनि0 वीर बहादुर सिंह, सउनि0 दिलीप शर्मा, सउनि0 मनोज कुमार, सउनि0 रामसेवक शर्मा, सउनि0 अखिलेश दीक्षित, सउनि0 उत्तम सिंह, सउनि0 वेदप्रकाश राजपूत, सउनि0 ओमप्रकाश शर्मा, प्र.आर0 वीरेन्द्र तिवारी, प्र.आर0 बद्रीप्रसाद पाल, प्र.आर0 मल्लन खान, प्र.आर0 मानपाल सिंह बुन्देला।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer