• Mon. Sep 9th, 2024

नरेला के युवाओं हेतु नशा विरोधी अभियान (SAY NO TO DRUGS ) की विशेष मैराथन दौड़।

ByTcs24News

Aug 29, 2024
नरेला के युवाओं हेतु नशा विरोधी अभियान (SAY NO TO DRUGS ) की विशेष मैराथन दौड़।नरेला में SAY NO TO DRUGS मैराथन में शामिल हों, जो युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक विशेष नशा-विरोधी अभियान है। नशा-मुक्त भविष्य के लिए दौड़ें और बदलाव को प्रेरित करें!

महेश ढौंडियाल – दिल्ली

  • बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद योगेंद्र चंदोलिया एवं अभिनेता विद्युत जामवाल की विशेष उपस्थिति।
  • नरेला के समाजसेवी सौरभ खत्री द्वारा नेशन फॉर रन मैराथन का भब्य आयोजन।

रविवार की सुबह नरेला विधानसभा के शाहपुर गढ़ी गाँव में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरणा हेतु एक विशेष मैराथन दौड़ का आयोजन किया, नरेला के समाजसेवी सौरभ खत्री द्वारा आयोजित नेशन फॉर रन मैराथन के इस भब्य आयोजन में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नवनिर्वाचित सांसद योगेंद्र चंदोलिया, बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता विद्युत जामवाल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति रही।

Advertisements

नशे के विरोध में आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी सौरभ खत्री ने सभी क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट करते हुए बताया की ” दो चरणों में आयोजित इस मैराथन के सात किलोमीटर की दौड़ दौड़ में इग्यारह हजार, सात हजार एवं पांच हजार रुपए की धनराशि क्रमशः पहला दूसरा एवं तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियों को दिया गया साथ ही तीन किलोमीटर की दौड़ में भाग ले रहे प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरुस्कार दिए गए। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। यह मैराथन दौड़ भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ अभियान के अंतर्गत नरेला के समाज सेवी सौरभ खत्री का एक सराहनीय प्रयास है ।

इस आयोजन के माध्यम से नरेला के युवाओं को स्वस्थ और फिट रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश का प्रसार होगा। यह कार्यक्रम न केवल नरेला, बल्कि समूचे दिल्ली के युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer