• Mon. Sep 9th, 2024

थाना पड़ाव पुलिस ने फायरिंग की झूठी घटना का किया पर्दाफाश।

ByTcs24News

Aug 24, 2024
थाना पड़ाव पुलिस ने फायरिंग की झूठी घटना का किया पर्दाफाश।थाना पड़ाव पुलिस ने फर्जी फायरिंग की घटना का सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर झूठी रिपोर्ट के पीछे की सच्चाई उजागर की तथा न्याय सुनिश्चित किया

पवन परुथी – ग्वालियर

  • पुरानी रंजिश के चलते स्वयं के पैर में गोली मारकर दुश्मनों को झूठे केस में फंसाने वाले आरोपी एवं उसके साथियों के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही।
  • आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कट्टा मय एक जिंदा राउंड व एक मोटर सायकिल की जप्त।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

दिनांक 12.08.2024 को थाना पड़ाव क्षेत्रातंर्गत फूलबाग चौराहे पर एक युवक गोली लगने से घायल हुआ था। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पड़ाव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां पर युवक ने बताया कि उसका नाम मोनू रावत उर्फ जयभान रावत पुत्र बह्मनंद रावत निवासी बीटीआई रोड सबलगढ़ मुरैना का रहने वाला है और वह अपने दोस्त तासू शाक्य व विवेक मिश्रा के साथ बाइक से जा रहा था। तभी संजय व विजय शाक्य आए और उसे जान से मारने की नियत से गोली मार दी। गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। प्रथम दृष्टया पर पड़ाव पुलिस हत्या के प्रयास का मामला समझकर घटना स्थल पहुंची और जांच की तो कुछ तथ्य घायल मोनू के कथनों से मेल नहीं खाये जिस पर पड़ाव पुलिस को उक्त घटना संदेहास्पद लगी। जिसकी सूचना थाना प्रभारी पड़ाव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। उक्त घटना संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल को थाना पड़ाव पुलिस से उक्त घटना की बारीकी से जांच कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी इंदरगंज श्री अशोक सिंह जादौन के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पड़ाव निरी0 इला टण्डन के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण की बारीकी से जांच कर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये गये तो घटना स्थल के पास मोनू व उसके दोस्त नजर आ रहे थे। पुलिस टीम द्वारा जब संजय व विजय शाक्य की जानकारी जुटाई तो उनका ग्वालियर में होना नहीं मिला। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रहे घायल मोनू के दोस्त तासू से पूछताछ की गई तो घायल मोनू एवं तासू के कथनों में भी कुछ अंतर मिला। पुलिस टीम द्वारा जब तासू के गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह घटना दिनांक को फूलबाग के पास विवेक मिश्रा की मोटर साईकिल पर मोनू रावत के साथ बैठा था। उसी समय मोनू रावत ने अपने पास मौजूद अवैध देशी कट्टे से अपने पैर में गोली मार दी और मुझसे बोला कि तुम ये कट्टा और एक जिंदा राउण्ड लेकर भाग जाओ मैं अपने विरोधी विजय एवं संजय शाक्य के खिलाफ गोली मारने की रिपोर्ट करूंगा। मोनू ने कारतूस का खाली खोखा सीवर लाईन के गटर में फेंक दिया। हम दोनों उसके कहे अनुसार घटना स्थल से मोटरसाईकल लेकर भाग गये फिर मैने उस कट्टे को किलागेट रोड पर बिजली घर की बाउण्डी के बगल में झाडियांे में छिपाकर रख दिया और मोटर साईकिल विवेक मिश्रा लेकर चला गया। पुलिस टीम द्वारा तासू की निशादेही पर किलागेट रोड पर बिजली घर के पास से घटना में प्रयुक्त कट्टा व एक जिंदा राउंड विधिवत जप्त किया गया। तासू शाक्य को अवैध कट्टा रखने पर उक्त कृत्य 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत होने पर आरोपी तासू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना में शामिल तीसरे साथी विवेक मिश्रा की तलाश उसके निवास किलागेट पर की गई तो वह घर मौजूद नहीं मिला। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर से विवेक मिश्रा को तानसेन रोड पर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने घटना के समय मोटर सायकिल चलाना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी विवेक मिश्रा से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल को विधिवत जप्त किया गया। जॉच में पड़ाव पुलिस द्वारा पाया कि घायल युवक मोनू उर्फ जयभान रावत की संजय व विजय शाक्य से पुरानी रंजिश है। मोनू उर्फ जयभान रावत ने दुश्मनी के चलते अपने विरोधियों को फंसाने के लिये उसने स्वयं के पैर में गोली मारी एवं अपने दोस्तों के साथ मिलकर उक्त घटना का झूठा षंडयंत्र रचकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया। जिस पर से पुलिस टीम तीनों आरोपी मोनू उर्फ जयभान रावत, तासू शाक्य, विवेक मिश्रा के खिलाफ थाना पड़ाव में अप0क्र0- 336/24 धारा 109,229,125,240 बी.एन.एस-2023, 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ग्वालियर पुलिस द्वारा खलासा कर खुद को गोली मारकर दुश्मनों को फंसाने के मामले में साजिश करने वालों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई की जा रही है। तीन महीनों में यह पांचवां मामला है, जिसमें खुद को गोली मारने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। अभी तक हजीरा थाने में दो, महाराजपुरा और गोला का मंदिर थाने के एक-एक प्रकरण में कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार आरोपीः-

(1) मोनू रावत उर्फ जयभान रावत पुत्र बह्मनंद रावत निवासी बीटीआई रोड सबलगढ़ जिला मुरैना।

Advertisements

(2) तासू शाक्य पुत्र छग्गन लाल शाक्य निवासी बीटीआई रोड़ सबलगढ़ जिला मुरैना।

(3) विवेक मिश्रा पुत्र मेदाई मौहल्ला किलागेट जिला ग्वालियर।

बरामद मशरूकाः-

घटना में प्रयुक्त कट्टा मय एक जिंदा राउंड व एक मोटर सायकिल की जप्त।

सराहनीय भूमिकाः-

उक्त घटना का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी पड़ाव निरी0 इला टण्ड़न, उनि0 दीपेन्द्र राजावत, उनि0 राजवीर यादव, सउनि0 सुदीप परमार, प्र.आर0 प्रमोद शर्मा, आर0 शिवकुमार पाठक, संजीव यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer