गुलशन परुथी – ग्वालियर
जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.अविनाश तिवारी ने गुरूवार को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।इस अवसर पर कुलगुरु प्रो.अविनाश तिवारी ने कहा कि देश अपनी आजादी की 78 वीं वर्षगांठ मना रहा है।तिरंगा हमारी आजादी का प्रतीक है तिरंगा हमें उन वीरों की याद दिलाता है जिन वीरों ने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। हमें उन वीरों को हमेशा याद रखना चाहिए।कुलगुरु ने कहा कि इस दिन महान योद्धाओं की स्मृतियों का सम्मान करते हैं जिसकी वजह से हम स्वतंत्र श्वांस ले पा रहे हैं। यह दिन प्रत्येक भारतीय के मन में उत्साह का भाव जगाता है। उनकी वीरता को नमन करते हुए हमें यह याद रखना चाहिए कि स्वतंत्रता के साथ आती है जिम्मेदारियां। हमारी सेना सीमाओं पर सुरक्षा कर रहीं हैं।
भारत विकासशील से विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने विवि की उपलब्धियां गिनाईं।अंत में उन्होंने हे तिरंगे तुम्हें नमन है भारत की पावन भूमि पर, तुम्हारे लिए समर्पण है मेरा तन मन धन कहकर अपना उद्वोधन समाप्त किया।कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारीप्रेम सिंह सिकरवार, राजेश शर्मा, ओमप्रकाश भावनानी,अनिल जामदार,श्रद्धा पारनेकर,आर.पी. मिश्रा,प्रकाशचंद्र धाकड़ व सेवानिवृत्त कुशल/अकुशल कर्मचारी मोहम्मद सईद खान, मेहरबान खान,नौमी सिंह यादव, शिवचरण,जगदीश सोनी को सम्मानित किया गया। यूजीसी नेट परीक्षा पास करने वाले छात्र शिवेन्द्र कुशवाह,प्रशान्त लोहिया एवं पीएससी परीक्षा पास करने वाली छात्रा समीक्षा गुर्जर को सम्मानित किया गया। खेल कराटे में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली रितू प्रजापति, गीतांजली नामदेव,मनजोत कौर व सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा कामिनी दीक्षित को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं को माननीय कुलगुरु ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर विवि के छात्र- छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर माननीय कुलगुरु प्रो.अविनाश तिवारी,कुलसचिव अरूण सिंह चौहान, कार्यपरिषद सदस्यगण, उपकुलसचिव, सहायक कुलसचिव, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।