रहीम शेरानी हिंदुस्तानी – झाबुआ
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश में जीर्ण-शीर्ण स्थिति के जर्जर भवनों को तोड़ने के आदेश दिये गये है, जिसके तहत कलेक्टर नेहा मीना द्वारा इस प्रकार के भवनों की मैपिंग कर उन्हें तोड़ने हेतु आदेशित किया गया। इसी के चलते आज पुराने तहसील कार्यालय झाबुआ (सुभाष मार्ग) को डिस्मेन्टल करने की कार्यवाही की गई।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारिय राजस्व झाबुआ सत्यनारायण दर्रो, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी जहीर अहमद गौरी, सीएमओ नगर पालिका झाबुआ संजय पाटीदार उपस्थित रहे भविष्य में इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।