एस.पी.तिवारी – लखीमपुर-खीरी
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान में शान से लहराया तिरंगा, मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस।
- ध्वजारोहण के बाद बांटी गई मिठाइयां, दी शुभकामनाएं।
भारत के स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ है चारों तरफ स्वतंत्रता दिवस की धूम है बच्चों से लेकर बूढ़ों में देश भक्ति और देश प्रेम दिखाई दे रहा है सुबह से सभी जगहों पर देश प्रेम की गीत और तिरंगा फहराने की उत्सुकता देखी गई गांव से लेकर शहरों में जगह-जगह लोग ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दे रहे हैं। पूरे देश के साथ-साथ जनपद लखीमपुर-खीरी में भी सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानो में हर घर तिरंगा के साथ साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम-धाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।
इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरधान में अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई ने आन बान और शान से तिरंगा फहराया और मां भारती को याद किया इसके बाद मिठाईयां बांटी गई डा. अमित बाजपेई ने बताया कि समाज में फैली बुराइयों से ठीक उसी तरह लड़ना चाहिए जैसे अंग्रेजों को खदेड़ने के लिए एक जुट होकर लड़ाई लड़ी गई सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई ने स्वतंत्रता के पीछे वीर जवानों के योगदान के बारे में बताया कि भारत को आजादी दिलाने के लिए हजारों वीर योद्धाओं ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था ऐसे वीर योद्धा की शहादत को आज के दिन याद करके युवा पीढ़ी को बताया जाता है कि आजादी पाने के लिए हमे कितना संघर्ष करना पड़ा है इसी के साथ सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने फरधान थाना परिसर में ध्वज फहराया और सलामी दी गई। किसान इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य मुरारी लाल शुक्ला ने झंडा फहराया। और बच्चों मिष्ठान वितरण करवाया। इस तरह इलाके के सरकारी और गैर सरकारी सस्थाओं में धूम धाम से आजादी का जश्न मनाया गया।