ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर
सरज़मीने मालवा की अज़ीम दीनी इल्मी दर्सगाह जामिया रियाजुल उलूम खजराना पर वतन-ए-अज़ीज़ हिंदुस्तान का जश्ने आज़ादी मनाया गया। काज़ी-ए-शहर अबु रेहान फ़ारूक़ी साहब ने मदरसे के आलिम, हाफ़िज़ शिक्षक व स्टूडेंट्स की मौजूदगी में झंडा फहराया। इस मौके पर मुफ़्ती-ए-मालवा सैयद मज़हर हुसैन व मज़हबी उलेमाओं ने शिरकत की। आसपास के स्कूल के बच्चे भी रैली के रूप में तिरंगा थामे मदरसा परिसर में पहुंचे। लहराते तिरंगों के बीच माहौल में वतन से मोहब्बत की खूबसूरत मिसाल देखने को मिली।