ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर
देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, इंदौर द्वारा लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान समारोह परेड स्थल, महेश गार्ड लाइन्स में आयोजित हुआ। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लोकतंत्र सेनानी संघ इंदौर के जिला अध्यक्ष गिरीश शर्मा आदित्य का शॉल श्रीफल से सम्मान किया। इस मौके पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए सैनानियों का सम्मान करते हुए उनके त्याग और बलिदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम में इंदौर जिला के आपातकाल के लोकतंत्र सेनानियों को भी सम्मानित किया गया।