• Mon. Sep 9th, 2024

किश्तों पर मोबाइल दिलाने के मामले में आपसी समझौते के बाद भी नहीं मिला पैसा, पीड़ित लगा रहा चक्कर।

ByTcs24News

Aug 29, 2024
किश्तों पर मोबाइल दिलाने के मामले में आपसी समझौते के बाद भी नहीं मिला पैसा, पीड़ित लगा रहा चक्कर।आपसी समझौते के बावजूद, मोबाइल किस्त मामले में पीड़ित को भुगतान नहीं मिला है और वह न्याय के लिए बार-बार चक्कर लगाने को मजबूर है।

एस.पी.तिवारी – लखीमपुर-खीरी

पुलिस व गणमान्य लोगों की मौजूदगी में समझौते के बाद भी पीड़ित को नहीं मिला पैसा। शिकायत के बाद पुलिस व पूर्व प्रधान की मौजूदगी में हुआ समझौता, अब आरोपी व वर्तमान जिम्मेदार टाल रहे हैं! न्याय आपका संवाददाता: थाने में मौजूद जिम्मेदार अधिकारी लोगों की शिकायतें सुनते हैं और समस्याओं का समाधान भी करते हैं लेकिन अधिकतर शिकायतकर्ताओं को सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिलता है, किसी कारणवश कानूनी कार्रवाई नहीं हो पाती, ऐसा ही एक मामला फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में देखने को मिला।

Advertisements

जानकारी के अनुसार, कोतवाली फूलबेहड़ पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे थाना क्षेत्र के ग्राम लौकिहा निवासी श्रवण कुमार पुत्र शिवशंकर ने बताया कि 28 मार्च 2024 को उसने अपनी आईडी पर अजय कुमार पांडेय पुत्र दीनदयाल के लिए किस्त पर मोबाइल मंगवाया था, उसके बाद विपक्षी अजय पांडेय ने हर माह किस्त जमा नहीं की, मैंने उससे कई बार मोबाइल की किस्त की रकम जमा करने को कहा, फाइनेंसर के कई फोन मेरे पास आ रहे थे और फाइनेंसर कई बार घर पर भी आ चुका है, मैंने विपक्षी अजय पांडेय के कहने पर तीन किस्तें भी जमा कर दी, जिसकी एक किस्त की रकम 1450 रुपये बनती है, उसके बाद मैंने फिर से विपक्षी अजय पांडेय निवासी लौकिहा से किस्त जमा करने को कहा, लेकिन अब वह न तो साफ बात कर रहा है और न ही मोबाइल की किस्तें जमा कर रहा है, इससे तंग आकर मैंने 01 जुलाई 2024 को फूलबेहड़ पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर पैसा दिलाने की गुहार लगाई 14 जुलाई 2024 को थाना फूलबेहड़ में विपक्षी अजय पाण्डेय एवं पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पुणे सुमित तिवारी एवं उपस्थित पुलिस टीम के मध्य दो किस्तों में धनराशि देने का समझौता हुआ, जिस पर मैं सहमत हो गया। सुलह समझौते के अनुसार 11,000 रुपए विपक्षी अजय पाण्डेय पुत्र दीनदयाल निवासी लौकिहा को दिए जाने थे। उ

परोक्त सभी की उपस्थिति में 15 अगस्त 2024 को 5,000 रुपए एवं 25 नवम्बर 2024 को 6,000 रुपए देना तय हुआ। शिकायतकर्ता श्रवण कुमार ने बताया कि जब उसने तय तिथि 15 अगस्त 2024 को विपक्षी अजय पाण्डेय निवासी लौकिहा से 5,000 रुपए मांगे तो उसने रुपए देने से साफ इंकार कर दिया तथा गाली-गलौज कर धमकी देने लगा। जब मैंने पुलिस व जिम्मेदार व्यक्तियों की मौजूदगी में हुए सुलहनामे के बारे में उसे बताया तो उसने कहा कि तुम उससे पैसे ले लो, मैं नहीं देने वाला, कहीं भी चले जाओ, फिलहाल नहीं दूंगा। इससे तंग आकर 16 अगस्त 2024 को पुनः फूलबेहड़ पुलिस को लिखित तहरीर देकर सुलहनामे की प्रति संलग्न कर तय की गई रकम वापस दिलाने व आरोपी अजय पांडे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer