गुलशन परूथी – ग्वालियर
कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में 59 लोगों की समस्याएं सुनी गईं। जनसुनवाई का संचालन अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार एवं श्री टी.एन. सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने किया। उन्होंने सभी आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके समाधान की रूपरेखा तैयार की। इस जनसुनवाई में प्राप्त 59 आवेदनों में से 26 का औपचारिक रूप से पंजीकरण किया गया, जबकि शेष 33 आवेदन सीधे संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निराकरण के लिए सौंपे गए।
सभी अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जनसुनवाई के दौरान जरूरतमंद लोगों के निशुल्क उपचार की भी व्यवस्था की गई। साथ ही, भूमि संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।