• Mon. Sep 9th, 2024

एपीजे कलाम फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाया आज़ादी का जश्न।

ByTcs24 News

Aug 22, 2024
एपीजे कलाम फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाया आज़ादी का जश्न।एपीजे कलाम फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस को जीवंत समारोह के साथ मनाया तथा एक भव्य कार्यक्रम में स्वतंत्रता और एकता की भावना का सम्मान किया।

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

Advertisements

पंढरीनाथ थाना के अंतर्गत बम्बई बाजार चौराहा पर एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन के बेनर तले आज़ादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्रीय थाना प्रभारी व अतिथियों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। अध्यक्ष साजिद रॉयल ने बताया प्रतिवर्ष अनुसार बाजार चौराहे परचम कुशाई झंडा फहराने का कार्यक्रम रखा गया। मुख्य अतिथि इंदौर जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष रेहान शेख थे। विशेष अतिथि अनिल शर्मा थाना प्रभारी पंढरीनाथ, डॉ. रिजवान पटेल, फारूक राईन, अशफ़ाक़ हुसैन गोलू, मुश्ताक़ बाबा वारसी, शकील अता, इस्सू पठान, गोलू शेख, युसूफ राजा, अजहर अंसारी, अनवर हुसैन, आलानूर पहलवान, जावेद रॉयल, जीशान खान,अयूब पठान सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सभी अतिथियों का स्वागत एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन के अध्यक्ष साजिद रॉयल ने किया। झंडा फहराने के बाद मिठाई वितरित कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गयी।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer