ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर
पंढरीनाथ थाना के अंतर्गत बम्बई बाजार चौराहा पर एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन के बेनर तले आज़ादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्रीय थाना प्रभारी व अतिथियों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। अध्यक्ष साजिद रॉयल ने बताया प्रतिवर्ष अनुसार बाजार चौराहे परचम कुशाई झंडा फहराने का कार्यक्रम रखा गया। मुख्य अतिथि इंदौर जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष रेहान शेख थे। विशेष अतिथि अनिल शर्मा थाना प्रभारी पंढरीनाथ, डॉ. रिजवान पटेल, फारूक राईन, अशफ़ाक़ हुसैन गोलू, मुश्ताक़ बाबा वारसी, शकील अता, इस्सू पठान, गोलू शेख, युसूफ राजा, अजहर अंसारी, अनवर हुसैन, आलानूर पहलवान, जावेद रॉयल, जीशान खान,अयूब पठान सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सभी अतिथियों का स्वागत एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन के अध्यक्ष साजिद रॉयल ने किया। झंडा फहराने के बाद मिठाई वितरित कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गयी।