• Mon. Sep 9th, 2024

अर्श खान को गोल्ड मेडल, शादाब अंसारी को सिल्वर, और नासिर खान को ब्रॉन्ज़ मेडल मिला।

ByTcs24News

Aug 29, 2024
अर्श खान को गोल्ड मेडल, शादाब अंसारी को सिल्वर, और नासिर खान को ब्रॉन्ज़ मेडल मिला।अर्श खान, शादाब अंसारी, नासिर खान की उपलब्धियों का जश्न मनाएं क्योंकि वे अपने-अपने पदकों में चमकते हैं, स्वर्ण, रजत, कांस्य जीते। उनकी कहानियाँ जानें!

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

इंदौर डिस्ट्रिक्ट बेंच प्रेस चैंपियनशिप आयोजित की गई। जिसमें एफएफसी जिम के अर्श खान ने 59 किग्रा ग्रुप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

Advertisements

शादाब अंसारी ने 74 किलो ग्रुप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। नासिर खान ने 66 किग्रा ग्रुप में कांस्य पदक प्राप्त किया। एफएफसी जिम के संचालक फैयाज़ अंसारी ने पदक विजेताओ को बधाई दी। इंदौर कॉरपोरेशन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टर रमेश नामदेव, एनआईएस कोच जितेंद्र स्वामी, श्रीराम तारे, राजेश परमार, विकास जोशी ने किया। विशेष अतिथि डीएसपी गीता चौहान रेखा अग्रवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार विनोद शर्मा ने की। इस अवसर पर लुईस नोरहोना, विमल प्रजापत, जगदीश राठौर, योगेंद्र हार्डिया उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका राजेश्वर वर्मा, आदित्य द्विवेदी, अखिलेश मंडलोई, दिलीप भूरिया, जितेंद्र चौहान ने निभाई। संचालन जितेंद्र स्वामी ने किया और आभार विकाश जोशी ने माना।

Advertisements
Advertisements

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer